वडोदरा , अक्टूबर 26 -- गुजरात में वडोदरा शहर के समा क्षेत्र में एक मकान में रविवार को छठ पूजा के तैयारियां के बीच गैस सिलेंडर में गैस रिसाव से लगी आग में एक युवक की मौत हो गयी तथा तीन अन्य झुलस गए।
अग्निशमन विभाग के कर्मी ने बताया कि न्यू समा रोड़ पर मनहर पार्क सोसायटी स्थित एक मकान में आज सुबह सिलेंडर में गैस रिसाव से लगी आग की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और थोडी देर में आग पर काबू पा लिया। इस दौरान घर में रह रहे एक ही परिवार के चार लोग झुलस गए। इनमें से गंभीर रूप से झुलसे विश्वजीत रा. गुप्ता (23) की मौत हो गयी। जबकि आग में झुलसे हुए उसके पिता राजकिशोर गुप्ता (48), उसकी माता रीटा (40) और उसकी बहन प्रियंका (22) को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने बताया कि राजकिशोर गुप्ता के घर में आज सुबह छठ पूजा के लिए तैयारियां चल रहीं थीं इसी बीच गैस सिलेंडर में गैस रिसाव से अचानक लगी आग में उनके पुत्र विश्वजीत की मौके पर ही मौत हो गयी तथा वह, उनकी पत्नी और पुत्री झुलस गए। झुलसी हालत में तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित