वडोदरा , अक्टूबर 21 -- त्योहारी सीज़न में पश्चिम रेलवे में गुजरात के वडोदरा मंडल में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों से 30 लाख यात्रियों ने यात्रा की है।

मंडल रेल प्रबंधक राजू भडके ने मंगलवार को बताया कि दिवाली और छठ पर यात्रियों विशेषकर उत्तर प्रदेश और बिहार में रहने वाले निवासियों का एक प्रमुख त्योहार है। दिवाली और छठ के मौके पर अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए वडोदरा मंडल द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। एक अक्टूबर से अब तक वडोदरा मंडल द्वारा परिचालित नियमित एवं पांच स्पेशल ट्रेनों के जरिये अभी तक 30 लाख से ज्यादा यात्रिओं ने उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में अपने गंतव्य तक यात्रा की है।

श्री भडके ने कहा कि वडोदरा मंडल का यह प्रयास है कि छठ के दौरान यात्रिओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और वे खुशी-खुशी अपने परिवार के साथ त्योहार मना सके। इसके लिए वडोदरा मंडल द्वारा पांच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही है, जिसके 70 से ज्यादा ट्रिप नोटिफ़िएड किये जा चुके हैं। वडोदरा स्टेशन से यात्रियों की सुविधा के लिए मऊ, कोलकाता और गोरखपुर के लिए आरक्षित ट्रेनें चलायी जा रही है, तो वहीं प्रतापनगर से दो अनारक्षित ट्रेनें कटिहार और जयनगर के लिए चलायी जा रही हैं। यात्रिओं तक स्पेशल ट्रेनों की जानकारी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से पहुचायी जा रही है। स्टेशन पर पर्याप्त जगह पर स्पेशल ट्रेनों की सूची लगायी गयी हैं और इसकी उद्घोषणायें पीए सिस्टम पर लगातार की जा रही है।

उन्होंने बताया कि यात्रिओं की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए क्राउड मैनेजमेंट के विशेष प्रयास किये गये हैं। इसके लिए वडोदरा स्टेशन पर 350 स्क्वायर मीटर क्षेत्रफल का एक होल्डिंग एरिया बनाया गया है, जहां यात्री ट्रेन आने से पहले आराम कर सकते हैं होल्डिंग एरिया में सीटिंग व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, पर्याप्त लाइटिंग जैसी मूलभूत सुविधायें दी गयी हैं। मंडल के अंकलेश्वर, भरुच, वडोदरा, छायापुरी और गोधरा में यात्रिओं की सहायता के लिए राउंड द क्लॉक टिकट चेकिंग और रेल सुरक्षा बल के अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की गयी है, जिससे यात्रियों को कोई असुविधा न हो। मंडल कार्यालय में वॉर रूम स्थापित किया गया है, जहां उच्च अधिकारिओं द्वारा यात्रिओं की भीड़, उनकी सुरक्षा और स्टेशन पर सुविधाओं की निगरानी की जा रही है।

टिकटिंग एवं यात्री सुरक्षा में किये गये प्रयासों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यात्रियों को टिकट लेने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रतापनगर एवं वडोदरा स्टेशन पर एक्स्ट्रा बुकिंग काउंटर खोले गये हैं। यात्रिओं के लिए टिकटिंग को आसान करते हुए टिकट चेकर द्वारा मोबाइल टिकटिंग की भी व्यवस्था की गयी है। स्टेशन पर यात्रियों की संख्या की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और सीसीटीवी कैमरे द्वारा यात्रा की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा रहा है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान प्रभावी समन्वय बनाये रखने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, ड्यूटी के दौरान निर्बाध डिजिटल संचार के लिए वॉकी-टॉकी और बॉडी वॉर्न कैमरा का उपयोग कर रहें हैं। त्योहार के समय यात्री अपने परिजनों से मिलने रेल सेवाओं को लाभ उठा रहे हैं।

वड़ोदरा मंडल ने सभी से अपील है टिकट खरीद कर यात्रा करें और स्टेशन पर उपलब्ध रेलवे कर्मचारियों के दिशा निर्देशों का पालन करें। पश्चिम रेलवे छठ पर यात्रिओं के सफर को सुविधाजनक और आरामदायक बनाये के लिए प्रतिबद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित