वडोदरा , दिसंबर 12 -- पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता ने वडोदरा-गोधरा-आणंद रेल खंड का शुक्रवार को संरक्षा निरीक्षण किया।
मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि श्री गुप्ता ने आज वडोदरा मंडल के वडोदरा - गोधरा - आणंद रेल खंड एवं प्रतापनगर कारखाने का वार्षिक संरक्षा निरीक्षण किया। अपने संरक्षा निरीक्षण में उन्होंने वडोदरा - गोधरा - आणंद रेलखंड में संरक्षा एवं सुरक्षा मानकों, ढांचागत विकास कार्यों, यात्री सुविधाओं, कर्मचारियों हेतु उपलब्ध सुविधाओं तथा अन्य प्रगति कार्यों का विस्तृत मूल्यांकन किया।
आणंद स्टेशन पर महाप्रबंधक ने आणंद के विधायक योगेश पटेल एवं डाकोर स्टेशन पर थासरा के विधायक योगेंद्र सिंह परमार से मुलाकात की एवं उन्हें मंडल के विकास कार्यों एवं यात्री सुविधाओं की जानकारी दी। उनके साथ विभिन्न विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष, वडोदरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भडके , अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। डेरोल, गोधरा और डाकोर में उन्होंने रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया और रेलकर्मियों को गोधरा एवं डाकोर रेलवे कॉलोनी में उनके नए आवास की चाबी का वितरण भी किया।
अपने वार्षिक संरक्षा निरीक्षण के दौरान उन्होंने रोड अंडर ब्रिज, महत्त्वपूर्ण बड़े एवं छोटे पुलों, सेक्शनल स्पीड ट्रायल, पॉइंट एवं क्रॉसिंग, लेवल क्रॉसिंग सहित विभिन्न संरक्षा तत्वों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने वडोदरा, गोधरा, डेरोल एवं डाकोर स्टेशनों पर यात्री प्रतीक्षालय, टिकट बुकिंग सुविधा, शुद्ध पेय जल, पैदल ऊपरी पुल आदि उपलब्ध यात्री सुविधाओं का भी विस्तृत जायजा लिया।
छायापुरी यार्ड में महाप्रबंधक श्री गुप्ता ने पॉइंट एवं क्रासिंग तथा इंजीनियरिंग, ट्रैक्शन, सिग्नलिंग एवं टेलीकम्यूनिकेशन गैंग का निरीक्षण किया और रेल कर्मियों से संरक्षा को प्राथमिकता देने को कहा। उन्होंने छायापुरी - डेरोल खंड के बीच स्पीड ट्रायल का निरीक्षण भी किया।
गोधरा में उन्होंने रेलवे स्टेशन के अलावा रेलवे कॉलोनी, गार्ड एवं ड्राइवरों के रनिंग रूम, RPF बैरक का निरीक्षण किया। उन्होंने गोधरा में रेलवे कम्युनिटी हाल का उद्घाटन भी किया। गोधरा - आणंद खंड पर उन्होंने महत्त्वपूर्ण बड़े एवं छोटे पुलों तथा कर्व के साथ - साथ डेरोल - खरसलिया एवं उमरेठ - आणंद खंड पर लेवल क्रासिंग गेट का निरीक्षण किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित