चंडीगढ़ , नवंबर 18 -- पंजाब में रोज़ाना हो रही हत्याओं पर गंभीर चिंता जताते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने मंगलवार को कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने अपनी सत्ता पूरी तरह त्याग दी है और अपराधी और गैंगस्टर बेखौफ होकर लोगों की हत्या कर रहे हैं।
राजा वडिंग ने एक बयान में कहा, " आप सरकार अपने दिन गिन रही है, हम अपने मृतकों की गिनती कर रहे हैं।"उन्होंने कहा कि दो दिन पहले ही फिरोजपुर में एक व्यापारी के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी और अगले ही दिन अमृतसर में फिरौती के लिए एक और व्यापारी की हत्या कर दी गयी। उन्होंने कहा, "आज पंजाब में कोई भी सुरक्षित नहीं है।"उन्होंने बताया कि अपराधी कितनी आसानी और सहजता से बिना किसी क़ानून के डर के लोगों की हत्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि आप के शासन में पंजाब में हत्याएं आम हो गयी हैं। वरिष्ठ पार्टी नेता और सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा , सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह और एक प्रसिद्ध गायक को मिली जान से मारने की धमकियों का ज़िक्र करते हुए, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जहां गैंगस्टर हर गुज़रते दिन के साथ दुस्साहसी होते जा रहे हैं, वहीं ऐसा लगता है कि सरकार छिप गई है और अपनी सत्ता पूरी तरह त्याग दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित