चंडीगढ़ , जनवरी 06 -- पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को केवल गिद्दड़बाहा से ही विधानसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी कहा कि वह स्वयं उनके खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेंगे।
श्री वड़िंग ने सुखबीर द्वारा गिद्दड़बाहा से अगला विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि श्री बादल को इतना ही भरोसा है, तो वह लंबी और जलालाबाद जैसे अन्य हलकों की बजाय केवल गिद्दड़बाहा से ही चुनाव लड़ें। उन्होंने ज़िला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में अकाली दल की प्रदर्शन को लेकर सुखबीर के भ्रामक दावों पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि मुक्तसर और बठिंडा में कुछ सीटों को छोड़कर पूरे राज्य में अकाली दल का सफाया हो गया था। यहां तक कि 11 जिलों में अकाली दल अपना खाता भी नहीं खोल सका था। इसके बावजूद श्री बादल दावा कर रहे हैं कि उनकी पार्टी इन चुनावों में दूसरे नंबर पर रही।
उन्होंने श्री बादल से सवाल किया कि यदि पार्टी का प्रदर्शन इतना शानदार था, तो फिर वे और उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन करने के लिए इतनी उतावली क्यों हैं, जबकि भाजपा रोज़ाना अकालियों की पेशकशों को नकार रही है। उन्होंने कहा कि अकाली मनरेगा के मुद्दे पर भी पीछे हट गया हैं। संसद में शुरुआत में अकाली दल की एकमात्र सांसद हरसिमरत कौर बादल ने मनरेगा को खत्म करने के विरोध में विपक्षी दलों का साथ दिया था, लेकिन कुछ ही समय बाद भाजपा को नाराज़ करने के डर से पार्टी पीछे हट गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित