पटना , दिसंबर 03 -- पटना जिला अधिवक्ता संघ के वकीलों ने बुधवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न राजेंद्र प्रसाद की जयंती धूमधाम से मनाई।

जिला अधिवक्ता संघ के निर्माणाधीन भवन में वकीलों ने अपने वरिष्ठ सदस्य जनार्दन राय की अध्यक्षता में एक भव्य समारोह का आयोजन किया, जिसमें राज्य बार काउंसिल के सदस्य विंध्यकेसरी कुमार , मुरारी कुमार हिमांशु और सूर्यदेव यादव ने अपने संबोधन भाषण में देश रत्न स्वर्गीय बाबू राजेंद्र प्रसाद के जीवन पर प्रकाश डाला एवं उनकी सादगी और त्याग के अनुकरण का आह्वान किया।समारोह में राज्य बार काउंसिल के सदस्य जयप्रकाश सिंह, पूर्व सदस्य राजेश्वर प्रसाद सिंहा तथा वरीय अधिवक्ता ललन प्रसाद सिंहा,रंजीत सिंह एवं लोक अभियोजक राजेश कुमार समेत संघ के हजारों वकील शामिल हुए ।

इस अवसर पर संघ के पिछले दिनों हुए चुनाव में नवनिर्वाचित अध्यक्ष और महासचिव समेत 32 पदाधिकारियों ने कर्तव्य एवं निष्ठा की शपथ ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित