बैतूल , नवंबर 07 -- 'वंदे मातरम्' की 150वीं वर्षगांठ पर मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आज भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री दुर्गादास उइके शामिल हुए।
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम गीत का गायन किया, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति से गूंज उठा। इसके पश्चात नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया।
केंद्रीय मंत्री श्री उइके ने कहा कि वंदे मातरम केवल गीत नहीं, बल्कि यह राष्ट्र की चेतना को जाग्रत करने वाला महामंत्र है। उन्होंने कहा कि यह गीत मातृभूमि के प्रति श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिकता की त्रिवेणी प्रवाहित करता है। इस गीत ने देशवासियों में देशभक्ति का भाव बनाए रखा, जिसके कारण हम गुलामी की बेड़ियों से मुक्त होकर राष्ट्र के रूप में स्थापित हो सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित