जयपुर , नवम्बर 14 -- राजस्थान में राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमख शासन सचिव गायत्री राठौड़ की उपस्थिति में स्वास्थ्य भवन में पूर्वाह्न 11 बजे राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन किया गया।
स्वास्थ्य भवन के सभी कार्मिकों ने राष्ट्रगीत का गायन किया।
श्रीमती राठौड़ ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी को राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को स्वदेशी अपनाने के लिए शपथ भी दिलवायी। साथ ही उन्होंने विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर सभी से मधुमेह जैसे रोगों की समय-समय पर जांच करवाने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का आह्वान भी किया।
श्रीमती राठौड़ ने इस बाल दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य भवन में बनाये गये शिशु पालना गृह का लोकार्पण भी किया। इस शिशु पालना गृह में बच्चों के लिए खिलौने और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित