नयी दिल्ली , नवंबर 07 -- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राष्ट्र गीत वंदे मातरम् को भारत की चेतना का उद्घोष बताया है।
'वंदे मातरम' की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर शुक्रवार को रेल भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्री वैष्णव के अलावा ट्रैक्शन एवं रोलिंग स्टॉक (टी एंड आरएस) सदस्य आर. राजगोपाल, रेलवे बोर्ड की सचिव अरुणा नायर तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के निर्देशानुसार आयोजित इस विशेष समारोह में वंदे मातरम का सामूहिक गायन किया गया।
श्री वैष्णव ने सोशल मीडिया एक्स पर वंदे मातरम गीत से संबंधित एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "वंदे मातरम... 150 वर्षों से भारत की चेतना का उद्घोष है।" इस मौके पर रेलवे जोन और मंडलों में स्मृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित