गैरसैंण (चमोली) , नवम्बर 07 -- उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण की अगुवाई में वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के ऐतिहासिक अवसर पर शुक्रवार को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
प्रभात फेरी में विभिन्न कॉलेज, स्कूलों के छात्र-छात्राओं, स्थानीय जनता एवं कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए वंदे मातरम के राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत जयघोषों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया।
इस अवसर पर श्रीमती भूषण ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वंदेमातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत माता के सम्मान, स्वाभिमान और राष्ट्रभक्ति का शाश्वत मंत्र है। उन्होंने कहा कि इस गीत ने आज़ादी के आन्दोलन के दौरान करोड़ों भारतीयों के भीतर अदम्य साहस और एकता की भावना का संचार किया। उन्होंने उपस्थित युवाओं और छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि "आज जब हम वंदेमातरम के 150 वर्ष मना रहे हैं, यह हमारे लिए अपनी मातृभूमि के प्रति समर्पण, कर्तव्य और जिम्मेदारी को पुनः स्मरण करने का अवसर है।"इस दौरान स्थानीय विधायक अनिल नौटियाल, दर्जाधारी राज्य मंत्री रामचंद्र गौड़, भाजपा जिला अध्यक्ष गजपाल बर्थवाल, ब्लॉक प्रमुख दुर्गा देवी, जिला महामंत्र अरुण मैठानी तथा विक्रम बर्थवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित