नयी दिल्ली , नवंबर 06 -- केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय राष्ट्रीय गीत ''वंदे मातरम'' के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सात नवंबर को यहाँ एक समारोह का आयोजन करेगा।

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य एवं संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और अल्पसंख्यक कार्य तथा मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को प्रेरित करने और आज भी राष्ट्रीय गौरव और एकता का अलख जगाती कालातीत रचना के 150 वर्ष पूरे होने का उत्सव है।

इस समारोह में "वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर संयुक्त समिति" पुस्तिका का भी विमोचन किया जाएगा। समारोह में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के सचिव डॉ. चंद्रशेखर कुमार, विभिन्न गणमान्य व्यक्ति और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित