जगदलपुर , नवंबर 07 -- देश के राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार को शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि वंदे मातरम देश की आजादी का शस्त्र और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक रहा है। उन्होंने बताया कि इस गीत की रचना सात नवंबर 1875 को स्व. बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय ने की थी, जिसका प्रकाशन प्रसिद्ध उपन्यास आनंदमठ में हुआ। इस रचना की प्रारंभिक पंक्तियों को राष्ट्रीय गीत के रूप में स्वीकार किया गया। उन्होंने कहा कि गीत की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में देश और प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया, जिसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन के माध्यम से सभी शासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सेजस और सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों ने वंदे मातरम गीत का सामूहिक गायन कर वातावरण को देशभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया। वहीं, स्कूली बच्चों और जनप्रतिनिधियों ने टाउन हॉल से सिटी ग्राउंड तक रैली निकालते हुए देशभक्ति का संदेश दिया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, नगर निगम सभापति खेमसिंह देवांगन, पूर्व विधायक बैदूराम कश्यप, कलेक्टर हरिस एस, सीईओ जिला पंचायत प्रतीक जैन, नगर निगम आयुक्त प्रवीण वर्मा, एमआईसी सदस्य, पार्षद, जनप्रतिनिधि, नागरिक और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
इसके साथ ही कलेक्टर कार्यालय, जिला पंचायत और अन्य शासकीय संस्थानों में भी वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गायन किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित