भोपाल , नवंबर 07 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में 'वंदे मातरम@150' अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रगीत वंदे मातरम के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को स्वदेशी का संकल्प भी दिलाया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि वंदे मातरम् गीत भारत माता की छवि और सनातन संस्कृति की भावना को अभिव्यक्त करता है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित यह गीत हमारे स्वतंत्रता संग्राम का प्रेरणास्रोत रहा है और आज भी नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् राष्ट्रप्रेम की भावना का प्रतीक है, लेकिन आजादी के बाद कुछ दलों ने वोट बैंक की राजनीति के चलते इसके भाव को धर्म विशेष से जोड़ दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस गीत की 150वीं जयंती मनाने का निर्णय लेकर इसके मूल भाव को पुनः प्रतिष्ठित किया है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि वंदे मातरम ने स्वतंत्रता सेनानियों को एकजुट कर देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि आज भी यह गीत देश को एकता और अखंडता के सूत्र में बांधने का कार्य कर रहा है। श्री खण्डेलवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने प्रदेश के दस विशेष स्थलों पर 'वंदे मातरम@150' अभियान के अंतर्गत सामूहिक गायन आयोजित किया, जिससे राष्ट्रभक्ति और स्वदेशी की भावना को बल मिला।
इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री श्री विश्वास सारंग, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुरेश पचौरी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शर्मा, प्रदेश महामंत्री श्री राहुल कोठारी, सांसद श्री आलोक शर्मा, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, महापौर श्रीमती मालती राय सहित अनेक जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित