वाराणसी , नवंबर 07 -- वंदे भारत प्रीमियम ट्रेन को शुरू हुए सात साल से भी कम समय हुआ है और इसमें अबतक हर साल औसतन एक करोड़ से अधिक यात्री सफर कर चुके हैं।
देश में इस समय 78 मार्गों पर अप-डाउन मिलाकर 156 वंदे भारत ट्रेनों की सेवाएं हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चार और मार्गों पर आठ नयी सेवाओं की शुरुआत करेंगे।
प्रधानमंत्री के आगमन से एक दिन पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यहां बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया जहां से श्री मोदी वाराणसी-खजुराहो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। श्री वैष्णव ने निरीक्षण से बाद संवाददाताओं को बताया कि वंदे भारत ट्रेन से अबतक 7.25 करोड़ लोग यात्रा कर चुके हैं। साथ ही अब इसका नया वर्जन भी शुरू हो रहा है जिसमें हवा को साफ करने के लिए नया प्यूरीफायर सिस्टम होगा जो 99.9 प्रतिशत जर्म्स को समाप्त कर देगा। टॉयलेट के डिजाइन में भी बदलाव किया गया है। साथ ही एयर कूलिंग सिस्टम में सुधार किया जायेगा ताकि एक समान एयरकूलिंग हो सके।
उल्लेखनीय है कि वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत फरवरी 2019 में हुई थी। यह मौजूद समय में देश की सबसे प्रीमियम ट्रेन है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित