तिरुवनंतपुरम , नवंबर 08 -- एर्नाकुलम और बेंगलुरु को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा का केरल भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर का लंबे समय से लंबित प्रस्ताव शनिवार को साकार हो गया जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस ट्रेन का उद्घाटन किया।

श्री चंद्रशेखर ने पहली बार औपचारिक रूप से आठ अक्टूबर को एक वर्चुअल बैठक के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के सामने ये प्रस्ताव रखा था।

चर्चा के दौरान रेल मंत्री ने आश्वासन दिया था कि इस सेवा पर विचार किया जाएगा तथा पुष्टि किया कि इसे नवंबर के मध्य तक शुरू किया जाएगा और यह वादा अब पूरा हो चुका है। श्री चंद्रशेखर ने आभार व्यक्त करते हुए एर्नाकुलम से त्रिशूर और पलक्कड़ होते हुए बेंगलुरु तक वंदे भारत सेवा को मंजूरी प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित