तिरुवनंतपुरम , नवंबर 08 -- केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शनिवार को एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के दौरान छात्रों से आरएसएस का गण गीतम (गीत) गवाने के लिए दक्षिण रेलवे की कड़ी निंदा की और इस कृत्य को बेहद आपत्तिजनक और कड़े विरोध का पात्र बताया।

श्री विजयन ने कहा कि लगातार सांप्रदायिक नफरत और विभाजनकारी राजनीति फैलाने वाले संगठन आरएसएस का गीतआधिकारिक सरकारी समारोह में शामिल करना संवैधानिक सिद्धांतों का उल्लंघन है। उन्होंने जोर दिया कि यह अस्वीकार्य है कि देश के सबसे बड़े सार्वजनिक उपक्रम भारतीय रेलवे का भी संघ परिवार द्वारा अपने सांप्रदायिक राजनीतिक प्रचार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि गण गीतम को देशभक्ति गीत बताकर सोशल मीडिया पर शेयर करके दक्षिण रेलवे ने खुद का मज़ाक उड़ाया है और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भारत के धर्मनिरपेक्ष राष्ट्रवाद के स्तंभ रहे रेलवे का अब आरएसएस के सांप्रदायिक एजेंडे को छिपाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के अवसर पर जो कुछ देखा गया, वह आक्रामक हिंदुत्ववादी राजनीति की गुप्त घुसपैठ थी।

उन्होंने आरोप लगाया कि इसके पीछे धर्मनिरपेक्षता को नष्ट करने के उद्देश्य से एक संकीर्ण राजनीतिक मानसिकता है। उन्होंने आग्रह किया कि इसे समझते हुए देश भर के लोगों को इसका कड़ा विरोध करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित