नयी दिल्ली , नवम्बर 06 -- दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने कहा है कि समाज के वंचित वर्गों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुरक्षित आवासीय वातावरण प्रदान कराना सरकार की प्राथमिकता है।
श्री र सिंह ने गुरुवार को नजफगढ़ के ईसापुर गाँव स्थित दिल्ली गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी रेजिडेंशियल स्कूल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों और स्थानीय लोगों से दिल्ली सरकार की छात्रों की शिक्षा और आवासीय योजनाओं से जुड़ी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार की उपेक्षा के कारण दिल्ली में स्कूल और कॉलेज छात्र-छात्राओं के कई हॉस्टल बंद कर दिए गये। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थानों में घोटाले सामने आये।
उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि समाज के वंचित वर्गों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुरक्षित आवासीय वातावरण प्रदान किया जाए। दिल्ली सरकार बंद पड़े हॉस्टलों को शुरू करने और नये हॉस्टल बनाने की योजना पर काम कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित