अम्बिकापुर , अक्टूबर 24 -- सरगुजा संसदीय क्षेत्र में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर लोकसभा स्तरीय कार्यक्रमों की शृंखला आयोजित किया जा रहा है। इसकी जानकारी शुक्रवार को यहां पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक और सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने संयुक्त प्रेस वार्ता में दी।

प्रेस वार्ता से पूर्व सरगुजा, बलरामपुर और सूरजपुर जिलों के भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। धरमलाल कौशिक ने बताया कि 12 नवंबर को भारतीय राष्ट्रवादी विचारक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ अंबिकापुर में सरदार पटेल के जीवन और योगदान पर विशेष उद्बोधन देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित