नोएडा , अक्टूबर 31 -- उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में शुक्रवार की सुबह लौह पुरुष सरदार पटेल की 150 वीं जयंती पर (रन फॉर यूनिटी) के तहत दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

(रन फॉर यूनिटी) राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति जनसंदेश देते हुए गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा नोएडा सेक्टर 21 ए स्थित नोएडा स्टेडियम में दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई, दौड़ प्रतियोगिता के आयोजन में देश के नामचीन हस्तियों कलाकारों ने शिकरत की जिसमें वर्तमान में बनी ग्रेटर नोएडा निवासी मिस यूनिवर्स शेरी सिंह,और प्रख्यात कवि कुमार विश्वास, भारतीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार, यूट्यूबर अमित भड़ाना,सिंगर गिरिक अमन,पूर्व डीजीपी, पैरालंपिक और एथलीट खिलाड़ी सहित नोएडा शहर में रह रहे कई अन्य बड़े शख्शियत ने प्रतिभाग किया।

इस मौके पर गौतमबुद्धनगर पुलिस के करीब एक हजार जवानों और नोएडा वासियों ने नोएडा स्टेडियम के बाहर तीन किलोमीटर से अधिक दौड़ लगाई, जहां मौके पर यातायात पुलिस द्वारा सुरक्षा प्रदान की गई।

कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथियों के रूप में मौजूद सभी गणमान्य लोगों ने अपने वक्तव्य रखे जहां कवि कुमार विश्वास ने कहा जब भारत अपने स्वाधीनता के सपने देख रहा था,ऐसे समय में एकदृष्टता ने एक संगठनकर्ता ने एक महान नेता ने और एक अनथक यात्री ने भारत माता के शुभ्र आंचल को यथा स्थित रखने के लिए जो श्रम का निवेश किया बुद्धिकौशल का निवेश किया और अपनी संगठन क्षमताओं का निवेश किया आज उनके जन्म के डेढ़ सौ वर्ष पूरे हुए हैं गुजरात के अंचल में पैदा हुए सरदार बल्लभ भाई पटेल ने भारत के तमाम रियासतों को रजवाड़ों को राजवंशों को तिरंगे के नीचे तिरंगे के नीचे खड़े होने के लिए सहमत करने लिए जो मेहनत की जो प्रयास किया उसके भारत अपने अस्तित्व के अंतिम समय तक उनका आभारी रहेगा।

भारतीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार ने कहा सबसे पहले मैं धन्यवाद करना चाहूंगा गौतमबुद्धनगर पुलिस का यहां आमंत्रित करने लिए जाने माने लोगों के साथ ये मंच शेयर करने के लिए और जो ये पावन अवसर है इसके साथ साथ जो ये रन फॉर यूनिटी है कहीं न कहीं फिट इंडिया का मुहिम चला है इसमें ये कहीं न कहीं एक साथ देता है मैं भी दौडूंगा।

मिस यूनिवर्स शेरी सिंह ने कहा कि अपनी बहुओं बेटियों को पूरा आसमान देना चाहिए उड़ने के लिए, और जिस तरह हमारे महिला क्रिकेट खिलाड़ियों भारत का नाम रोशन किया है इसी तरीके से अगर और आगे बढ़ेंगे तो हम देश का और नाम रोशन करेंगे।

दौड़ प्रतियोगिता (रन फॉर यूनिटी) आयोजन के शुभारंभ में शामिल सभी गणमान्य लोगों को गौतमबुद्धनगर कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और जिलाधिकारी मेधा रूपम तथा अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा सम्मानित कर एकता अखंडता की शपथ दिलाई गई,इसके उपरांत मंच से गणमान्य लोगों के हाथों सैंकड़ों गुब्बारे आकाश में प्रवाहित कराते हुए (हरा झंडा) फ्लैग ऑफ कराकर दौड़ प्रतियोगिता प्रारंभ कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित