लोहरदगा , दिसम्बर 06 -- झारखंड के लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र में पहाड़ पर छिपाए गए दो पिस्टल (7.65 मिमी), 82 इंसास राइफल के कारतूस (5.56 मिमी), और 3 0.315 मिमी के कारतूस समेत दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

लोहरदगा पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि थाना सेन्हा के हेसवे बाजारटोली निवासी नसीम अंसारी के पास अवैध हथियार और गोलियाँ छुपाई गई हैं। यह सूचना जे.जे.एम.पी. संगठन के संदिग्ध व्यक्ति हुई जुड़ी थी।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने इसकी जांच के निर्देश दिए। पुलिस उपाधीक्षक समीर कुमार तिर्की और नव नियुक्त पुलिस उपाधीक्षक सुधीर प्रसाद साहु के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीरज झा की अगुवाई में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने ग्राम हेसवे में छापेमारी कर नसीम अंसारी और श्यामलाल यादव को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने घर के पास साके पहाड़ में अवैध हथियार छिपाने की जानकारी दी।

बताए हुए स्थान पर तलाशी लेने पर 2 पिस्टल (7.65 मिमी), 82 इंसास राइफल के कारतूस (5.56 मिमी), और 3 0.315 मिमी के कारतूस बरामद हुए।

पुलिस ने सेन्हा थाना में आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपित नसीम अंसारी निवासी हेसवे बाजारटोली और श्यामलाल यादव निवासी हेसवे थाना सेन्हा दोनों ही इलाके में आपराधिक गतिविधियों से जुड़े हुए हैं।

छापेमारी टीम में पुलिस उपाधीक्षक समीर कुमार तिर्की, सुधीर प्रसाद साहु, थाना प्रभारी नीरज झा, अविनाश कुमार, असर्फी बहेलिया, गोवंघन तुरी तथा सेन्हा थाना सशस्त्र बल के सदस्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित