रांची , दिसंबर 23 -- झारखंड के लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबाली मोड़ के समीप मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर किया गया है।

इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

मृतकों की पहचान गुमला जिले के लांजी नवाटोली निवासी हरि उरांव के 20 वर्षीय पुत्र सुनील उरांव तथा लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के कुटमु जेलखाना निवासी योगेश्वर उरांव के 20 वर्षीय पुत्र राहुल उरांव के रूप में हुई है। वहीं, दुर्घटना में लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के नदिया करचाटोली निवासी महेश उरांव का 20 वर्षीय पुत्र मोहित उरांव गंभीर रूप से घायल हुआ है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीनों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर रांची से लोहरदगा लौट रहे थे। इसी दौरान धोबाली मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क पर बने डिवाइडर से जा टकराई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि सुनील उरांव और राहुल उरांव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मोहित उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही भंडरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल युवक को तत्काल भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया। वहीं, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

भंडरा थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के डिवाइडर से टकराने के कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित