मुंगेली , अक्टूबर 01 -- छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी में विजयादशमी के अवसर पर हाई स्कूल मैदान में बुधवार को रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। नवजीवन क्लब के सदस्यों द्वारा तैयार किए जा रहे इस भव्य आयोजन में प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं लोरमी विधायक अरुण साव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
आयोजन समिति के प्रमुख नरेन्द्र खत्री ने बताया कि रावण दहन समारोह में श्री राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान और रावण की जीवंत झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। राजाबाड़ा से प्रारंभ होकर पूरे नगर का भ्रमण करने के बाद हाई स्कूल मैदान में 31 फीट ऊंचे रावण का विधिवत दहन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नवजीवन क्लब के सदस्य नरेन्द्र खत्री, जितेन्द्र पाठक, अमित दुबे, प्रशांत शर्मा, विश्वास दुबे, आकाश केशरवानी, आवेश द्विवेदी, देवी जायसवाल, समीर पाठक, नागेश गुप्ता, मोनू यादव, दीपक नामदेव, लक्ष्मी यादव सहित अन्य सदस्य जुटे हुए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित