जयपुर , नवंबर 17 -- कप्तान महिपाल लोमरोर (नाबाद 128), कुणाल सिंह राठौर (102), कार्तिक शर्मा (120) की शतकीय और सचिन यादव (130) की शतकीय पारियों के दम पर राजस्थान ने रणजी ट्रॉफी मुकाबले के दूसरे दिन सोमवार को सात विकेट पर 570 रनों का विशाल स्कोर बनाने के बाद पारी घोषित कर दी। दिन का खेल समाप्त होने के समय दिल्ली ने चार ओवर में बिना कोई विकेट गंवाये आठ रन बना लिये है और वह अभी राजस्थान के पहली पारी में बनाये गये स्कोर से 562 रन पीछे है।
राजस्थान ने कल के चार विकेट पर 263 रन से आगे खेलना शुरु किया। सुबह के सत्र में राजस्थान का पांचवां विकेट जयदीप सिंह (दो) के रूप मे 267 के स्कोर पर गिरा। उन्हें नवदीप सैनी ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद सुमित माथुर ने दीपक हुड्डा (36) को आउटकर दिल्ली को छठी सफलता दिलाई। इसके बाद कप्तान महिपाल लोमरोर और कार्तिक शर्मा के बीच सातवें विकेट के लिए 225 रनों की साझेदारी हुई। इसे सिद्धार्थ शर्मा ने कार्तिक शर्मा को आउटकर तोड़ा। कार्तिक शर्मा ने 154 गेंदों में नौ छक्के और पांच चौके लगाते हुए 120 रनों की पारी खेली। राजस्थान ने 161 ओवर के बाद सात विकेट पर 570 के स्कोर पर पारी घाेषित कर दी। कप्तान लोमरोर 229 गेंदों में सात चौके और चार छक्के लगाते हुए नाबाद 128 रन बनाये। दिल्ली के लिए सिमरजीत सिंह ने तीन विकेट लिये । नवदीप सैनी को दो विकेट मिले। सिद्धांत शर्मा और सुमित माथुर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित