भोपाल , नवंबर 04 -- मध्यप्रदेश के भोपाल जिले के गुनगा थाना क्षेत्र में बड़ा ऊंटखेड़ा गांव के पास आज एक लोडिंग वाहन के अनियंत्रित होकर पटलने से तीन गौ-वंश की मौत हो गई।

थाना प्रभारी कृष्णा ठाकुर ने बताया कि सुबह सुचना मिली थी कि ग्राम बड़ा ऊंटखेड़ा गांव के पास एक लोडिंग आटो पलट गया है। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वाहन में दो गाय और चार बैल मिले, जिसमें से दो गाय और एक बैल की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृत पशुओं को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने लोडिंग वाहन को जब्त कर लिया है। इस घटना से क्रोधित स्थानीय ग्रामीणों ने गौ तस्करी का आरोप लगाते हुए मौके पर हंगामा भी किया। पुलिस अधिकारियों की समझाइस के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित