पटना , अक्टूबर 15 -- बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची बुधवार को जारी कर दी है।

पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने कुल 14 उम्मीदवारों के नामों को स्वीकृति दी है, जिसमें दो महिला प्रत्याशियों के साथ- साथ तीन सुरक्षित (अनुसूचित जाति) सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। पार्टी की ओर से जारी की गई इस सूची को लोजपा (रा) प्रमुख चिराग पासवान की अगुवाई में अंतिम रूप दिया गया है।

पार्टी की ओर से जारी प्रत्याशियों की सूची में पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र से राजू तिवारी, सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर से संजय कुमार सिंह, सीवान जिले के दरौली (सुरक्षित) से विष्णु देव पासवान, सारण जिले के गरखा (सुरक्षित) से सीमांत मृणाल, बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल से सुरेंद्र कुमार और बखरी (सुरक्षित) से संजय कुमार, खगड़िया जिले के परबत्ता से बाबूलाल शौर्य, भागलपुर जिले के नाथनगर से मिथुन कुमार, पटना जिला के पालीगंज से सुनील कुमार, बक्सर जिले के ब्रह्मपुर से हुलास पांडेय, रोहतास जिले के डेहरी से राजीव रंजन सिंह, कटिहार जिले के बलरामपुर से संगीता देवी, जहानाबाद जिले के मखदुमपुर से रानी कुमारी और औरंगाबाद जिले के ओबरा से प्रकाश चंद्र के नाम शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित