पटना , नवंबर 14 -- केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने शुक्रवार को बिहार चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने स्पष्ट रूप से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के "जंगलराज" के खिलाफ और विकास के पक्ष में मतदान किया है।

श्री राय ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को समर्थन देने के लिए मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हत्या, अपराध, भ्रष्टाचार और विकासहीनता के पर्याय जंगलराज का डर लोगों के मन में घर कर गया था, इसलिए जनता का वोट विकास के हिस्से में गया। उन्होंने कहा कि "जंगलराज" के दौरान प्रदेश में केवल एक परिवार को फायदा हुआ, लेकिन अब एनडीए सरकार सभी के विकास के लिए काम कर रही है।

केंद्रीय मंत्री ने महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव के बारे में कहा कि उन्हें अभी भी राजनीति सीखने की ज़रूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित