भरतपुर , अक्टूबर 26 -- राजस्थान के भरतपुर में पुलिस शहीद दिवस पखवाड़ा के तहत आमजन को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए रविवार को साइकिल एवं मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शंकर लाल मीना ने रिजर्व पुलिस लाइन परिसर से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस रैली का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को अपने और दूसरों के जीवन की सुरक्षा के लिये यातायात नियमों का पालन करना, सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना और आमजन को यातायात नियमों से अवगत कराना एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना था।

रिजर्व पुलिस लाइन से प्रारंभ हुई यह रैली मल्टीपरपज चौराहा, मानसिंह सर्कल, बिजली घर चौराहा से शहर के मुख्य बाजार होते हुए, गंगा मंदिर, लक्ष्मण मंदिर, कुम्हेर गेट सर्किल, हीरादास सर्किल एवं काली बगीची होते हुए ट्रैफिक कार्यालय पर समाप्त हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित