पटना , दिसंबर 28 -- राज्य सरकार ने आम नागरिकों के दैनिक जीवन से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिये सात निश्चय- 3 के तहत निश्चय- 7 'सबका सम्मान- जीवन आसान' (ईज ऑफ़ लिविंग) योजना के अंतर्गत लोगों से सरकारी सेवाओं में सुधार को लेकर सुझाव आमंत्रित किये हैं।

इस पहल का उद्देश्य सरकारी सेवाओं को अधिक सरल, सहज, पारदर्शी और जनोपयोगी बनाना है। सरकार का मानना है कि जब नीतियां लोगों के वास्तविक अनुभवों और जरूरतों के अनुरूप होंगी, तभी उनका प्रभाव धरातल पर दिखाई देगा। इसी सोच के साथ योजनाओं को कागज से निकालकर आम जनजीवन से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

नागरिक प्रमाण पत्रों की होम डिलीवरी व्यवस्था, बुजुर्गों के लिए नर्सिंग एवं देखभाल सेवायें, सड़कों पर पैदल यात्रियों की सुरक्षित आवाजाही, अस्पतालों में बेहतर और सुगम चिकित्सा सुविधा और सरकारी दफ्तरों में सेवाओं की सरल प्रक्रिया जैसे विषयों पर आम नागरिक अपने सुझाव दे सकते हैं।

सुझाव देने की अंतिम तिथि चार जनवरी, 2026 निर्धारित की गई है। लोग अपने सुझाव ऑनलाइन क्यूआर कोड के माध्यम से या ऑफलाइन अपर सचिव, मुख्यमंत्री सचिवालय, 4 देशरत्न मार्ग, पटना-800001 के पते पर सीधे भेज सकते हैं। प्राप्त सुझावों के आधार पर सरकार एक व्यावहारिक कार्ययोजना तैयार कर राज्यभर में लागू करेगी, जिससे सरकारी सेवाओं की पहुंच आसान होगी और लोगों के जीवन स्तर में सुधार आयेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित