नयी दिल्ली , दिसंबर 12 -- संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने दिसंबर 2025 से सभी दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए पसंदीदा परीक्षा केंद्रों की सुविधा की शुरुआत की है, जिसके तहत वे अपनी पसंद के परीक्षा केंद्र चुन सकेंगे।

आयोग ने इन उम्मीदवारों की अक्सर लॉजिस्टिक चुनौतियों और खास जरूरतों को देखते हुए फैसला लिया है कि हर दिव्यांग अभ्यर्थी को वही परीक्षा केंद्र दिया जाए जिसे उन्होंने आवेदन प्रपत्र में अपनी पसंद के तौर पर बताया है।

आयोग के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने इस पहल के बारे में कहा, "पिछले पांच सालों के परीक्षा केंद्र डेटा का परीक्षण करने के बाद हमने पाया कि दिल्ली, कटक, पटना, लखनऊ और दूसरे कुछ केंद्र अभ्यर्थियों की अधिक संख्या के कारण बहुत जल्दी अपनी क्षमता को पार कर जाते हैं। इससे दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए मुश्किलें खड़ी होती हैं, जिन्हें फिर ऐसे केंद्र चुनने के लिए मजबूर होना पड़ता है जो उनके लिए सुविधाजनक नहीं होते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित