हैदराबाद , दिसंबर 19 -- तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने शुक्रवार को कहा कि देश में एक मजबूत और जीवंत प्रशासनिक सेवा प्रणाली बनाने के लिये लोक सेवा आयोगों के लिये यह जरूरी है कि वे भर्तियों में पूरी पारदर्शिता के साथ समय-सीमा का पालन करें।

श्री वर्मा ने यहां लोक सेवा आयोग के 26वें राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासनिक सेवाएं लोकतांत्रिक शासन की रीढ़ होती हैं। उन्होंने कहा कि योग्यता के आधार पर भर्ती होनी चाहिये और समय सीमा का सख्ती से पालन होना चाहिये। श्री वर्मा ने कहा कि पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ समझौता नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि लोक सेवा आयोगों को न सिर्फ रिक्तियों को भरने पर ध्यान देना चाहिए, बल्कि ऐसे व्यक्तियों का चयन करना चाहिए जो संवैधानिक मूल्यों, नैतिक शासन और समावेशी विकास के प्रति प्रतिबद्ध हों। इसके साथ ही केंद्रीकृत डेटाबेस जैसे उपायों के माध्यम से मुकदमेबाजी जैसी चुनौतियों का भी समाधान करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित