चंडीगढ़ , नवम्बर 13 -- हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा है कि लोकनिर्माण विभाग अब सतर्कता प्रकोष्ठ का गठन करेगा। यह प्रकोष्ठ प्रदेश की सड़कों, भवन निर्माण एवं विभागीय कार्यों की गुणवत्ता से जुड़ी शिकायतों की जांच करेगी। जांच में गड़बड़ी मिलने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कानूनी और विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

श्री गंगवा ने विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिये हैं कि वे हर महीने 18 सड़कों की गुणवत्ता जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और गुणवत्ता से किसी भी स्तर पर समझौता स्वीकार्य नहीं होगा।

उन्होंने बुधवार को सचिवालय में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में अतिरिक्त सचिव हितेश कुमार मीणा, ईआईसी राजीव यादव, एचएसआरडीसी एमडी वी.एस. मलिक, विभाग के विभिन्न क्षेत्रों के एसई, एक्सईएन सहित अधिकारी मौजूद रहे, जबकि एसडीओ ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। बैठक में जिलावार प्रगति रिपोर्ट और सड़क निर्माण कार्यों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गयी।

श्री गंगवा ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन भवनों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है, उन्हें तुरंत संबंधित विभाग को हैंडओवर किया जाये। उन्होंने कहा कि सड़कों, भवनों या अन्य परियोजनाओं से जुड़े टेंडरों की अनिवार्य रूप से जांच की जाए, ताकि गुणवत्ता से कोई समझौता न हो।

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान संबंधित अधिकारी और अभियंता नियमित रूप से फील्ड में मौजूद रहें और समय-समय पर निरीक्षण करें। यदि किसी स्तर पर लापरवाही या जनता की शिकायत मिलती है, तो तत्काल कार्रवाई की जाये।

श्री गंगवा ने कहा कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना हर अधिकारी की जिम्मेदारी है। अब वह दौर खत्म हो गया है, जब फाइलें दबाकर काम टाला जाता था। जनता हर काम का हिसाब चाहती है और विभाग को जवाब देना होगा। उन्होंने बताया कि वह स्वयं भी इन कार्यों की निगरानी करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित