उमरिया, सितंबर 25 -- मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय से रीवा लोकायुक्त पुलिस टीम ने बुधवार को खनिज मद से खरीदी संबंधित रिकार्ड को जब्त किया है।
लोकायुक्त पुलिस के सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्ष 2016-17 में खनिज मद की राशि से बिना खरीदी के लाखों रुपए आहरित करने की लोकायुक्त को शिकायत प्राप्त होने पर मामला दर्ज कर गहन जांच के दौरान कार्यालय के दस्तावेज जप्त करने की कार्यवाही की गई है।
जिला स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वी एस चंदेल ने बताया कि मामला पुराना है। लोकायुक्त टीम ने अचानक यहां पर पहुंच कर, जो भी रिकार्ड और फाइलें मांगी है, वह उन्हें उपलब्ध करा दी गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित