उज्जैन , अक्टूबर 08 -- मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में जिला थोक उपभोक्ता सहकारी संस्था की सहायक प्रबंधक को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा है।

लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार मंदसौर निवासी प्रभुलाल धनगर ने 22 सितंबर को लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन आनंद यादव को शिकायत दी थी कि जिला थोक उपभोक्ता सहकारी भंडार कालाखेत, मंदसौर की सहायक प्रबंधक हिमांगिनी शर्मा ने संस्था के संचालन से जुड़ी स्टेशनरी क्रय की नोटशीट और चेक पर हस्ताक्षर करने के एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

शिकायत के सत्यापन के बाद आज लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सहायक प्रबंधक हिमांगिनी शर्मा को शिकायतकर्ता से पहली किश्त के रूप में 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित