ग्वालियर , अक्टूबर 6 -- मध्यप्रदेश में ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घूसखोर पटवारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी अमन शर्मा पुस्तैनी जमीन में नाम सही कराने के एवज में 14 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था।
लोकायुक्त एसपी निरंजन लाल शर्मा ने बताया कि हल्का न. 30 सौंधा, तहसील गौरमी, अमन शर्मा पुत्र उमाशंकर शर्मा, निवासी वार्ड न. 08, मकान न. 27, मेहगांव, भिंड को जनपद पंचायत मेहगांव के पीछे परिसर में घूस लेते हुए पकड़ लिया गया।
एसपी ने बताया कि रठियापुरा, गौरमी, भिंड निवासी किसान संजय सिंह ने शिकायत की थी कि पटवारी अमन शर्मा पुस्तैनी जमीन में नाम को सही कराने के लिए कुल 42 हजार रुपये की रिश्वत तीन किस्तों में मांग रहा था। शिकायत का सत्यापन कराने पर इसे सही पाया गया।
लोकायुक्त पुलिस ने जैसे ही किसान संजय सिंह ने घूस की पहली किस्त 14 हजार रुपये अमन शर्मा को दी, पहले से सतर्क टीम ने कार्रवाई कर उसे पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 7, 13(1) बी, 13(2) पीसी एक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के तहत कार्यवाही की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित