धार , दिसंबर 03 -- मध्यप्रदेश के धार जिले में आज लोकायुक्त इंदौर की टीम ने शिक्षा विभाग के लेखा शाखा प्रभारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

आरोपी ने पेंशन प्रकरण व एनपीएस कटौती राशि आहरण कराने के एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।

आवेदक रणजीत बामनिया निवासी धार ने लोकायुक्त कार्यालय को शिकायत की थी कि उनके पिता कुंवरसिंह बामनिया, सीएम राईज स्कूल डही में चपरासी के पद पर 31 जुलाई 2025 को सेवानिवृत्त हुए थे। उनके पेंशन प्रकरण व एनपीएस कटौती राशि आहरण कराने के बदले लेखा शाखा के प्रभारी आरोपी दिनेश भिड़े द्वारा 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित