नयी दिल्ली , अक्टूबर 7 -- लोक सभा सचिवालय ने सांसद खगेन मुर्मु पर पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग के दुआर इलाके में स्थानीय लोगों की ओर से हमला किये जाने की रिपोर्टों पर केंद्रीय गृह मंत्रालय के माध्यम से राज्य सरकार से 'तथ्यात्मक रिपोर्ट' भेजने को कहा है।

सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि लोक सभा सचिवालय ने गृह मंत्रालय को लिखा है कि इस मामले में पश्चिम बंगाल सरकार से तीन दिन के अंदर 'तथ्यात्मक रिपोर्ट' लेकर उसे सचिवालय को प्रेषित किया जाये।

रिपोर्टों में कहा गया है कि श्री खगेन सोमवार को दार्जिलिंग के दुआर इलाके में बाढ़ पीड़ित इलाकों में राहत और बचाव कार्य का दौरा कर रहे थे। इसी दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने उन पर हमला कर दिया। बताया गया है कि उन्हें सिर में गंभीर चोटें आयी हैं।

इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी सांसद श्री मुर्मु और पश्चिम बंगाल के विधायक पर दार्जिलिंग के दुआर इलाके में हमले की घटना की भर्त्सना करते हुए जगह जगह प्रदर्शन किये हैं।

श्री मुर्मु पर हमले के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी स्थित बंग भवन पर दिल्ली अनुसूचित जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यकर्ता भी विरोध प्रदर्शन में शामिल थे। प्रदर्शन में भाजपा सांसद योगेन्द्र चंदोलिया, विधायक राजकार भाटिया , दिल्ली भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष सीएल मीणा और अन्य नेताओं ने भाग लिया।

इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज सिलीगुड़ी में अस्पताल जा कर श्री मुर्मु से मुलाकात की जहां उन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित