नयी दिल्ली , दिसंबर 01 -- लोकसभा में विपक्षी सदस्यों ने मतदाता सूची पुनरीक्षण तथा अन्य मुद्दों पर आज भारी हंगामा किया जिसके कारण दो बार के स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी।
पीठासीन अधिकारी कृष्णा प्रसाद तेनन्नेटी ने 2 बजे दो बार के स्थगन के बाद जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू की विपक्षी सदस्य हंगामा करते हुए सदन के बीचों-बीच आ गए और नारे लगाते हुए शोरशराबा करने लगे। पीठासीन अधिकारी ने हंगामा के बीच सदन की कार्यवाही चलाने का प्रयास किया लेकिन हंगामा बढ़ता गया और सदस्यों ने शांत होने के उनके आग्रह को अनसुना कर दिया।
पीठासीन अधिकारी ने हंगामें के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 'मणिपुर माल और सेवा का (दूसरा संशोधन) विधेयक 2025 पेश करने के लिए कहा।
श्रीमती सीतारमण ने बताया कि इस विधेयक से मणिपुर में सेवा कर आसान हो जाएगा और माल की आवाजाही बढ़ जाएगी। उंन्होने कहा कि यह विधि है 2017 के विधेयक का स्थान लेगा। इस विधेयक के पारित होने से मणिपुर के करदाताओं को फायदा होगा और अनावश्यक कर के भार से वहां के लोगों को मुक्त किया जा सकेगा। संक्षिप्त चर्चा के बाद विधयक पारित कर दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित