नयी दिल्ली , दिसंबर 05 -- लोकसभा में गुरुवार को नेपाल सीमा से सटे गांवों में जंगली जानवरों के खतरे पर चिंता व्यक्त करते हुए इससे प्रभावित लोगों को मुआवजा देने की मांग की गयी।
समाजवादी पार्टी के राम शिरोमणि वर्मा ने शून्यकाल के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र श्रावस्ती के नेपाल की सीमा से सटे गांवों में जंगली जानवरों के बढते खतरे पर चिंता जतायी। उन्होंने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र के कई गांव नेपाल की सीमा से सटे हैं जहां के लोग आये दिन जंगली जानवरों की चपेट में आ जाते हैं। हाल ही एक दिल दहलाने वाली घटना हुई जहां एक गांव से एक बच्चे को तेंदुआ उठा ले गया। उन्होंने कहा कि सरकार को जंगली जानवरों से बचाव के लिए उपाय करना चाहिए और इससे पीड़ितों के परिजन को कम से कम 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए।
महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया से कांग्रेस के सांसद डॉ. प्रशांत यादव राव पडोले ने बारिश से किसानों की फसल के नुकसान को मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र के किसानों को प्रति हेक्टेयर एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सरकार को किसानों को मुआवजा देना चाहिए।
भाजपा के जुगल किशोर ने कहा कि साम्बा से उधमपुर जाने वाली सड़क की हालत खस्ता हो गयी है। इस मार्ग पर सवारियों का आवागमन अधिक होने कारण उसे जल्द ठीक कराया जाये और उसे राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्ज दिया जाये।
शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल ने कहा पंजाब में नशे के कारण सबसे अधिक मौतें हो रही है। राज्य में छोटे बच्चों को नशीला पदार्थ खुलेआम बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आधा पंजाब बीएसएफ के नियंत्रण में आती है तब भी नशे पर रोक नहीं लग पा रही है। सरकार को राज्य में नशा रोकने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित