नयी दिल्ली , दिसंबर 01 -- लोकसभा ने सोमवार को मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय कुमार मल्होत्रा समेत पांच दिवंगत पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की बैठक शुरू होते ही सदस्यों को पांच पूर्व सदस्यों के निधन की जानकारी दी। इनमें राजस्थान के बीकानेर से 14वीं लोकसभा के सदस्य रहे अभिनेता धर्मेंद्र, चार बार लोकसभा सदस्य रहे कर्नल (सेवानिवृत्त) सोनाराम चौधरी, दक्षिण दिल्ली से चार बार लोकसभा सदस्य रहे प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा, गोवा की पणजी सीट से 12वीं लोकसभा के सदस्य रहे रवि नाइक और कानपुर से तीन बार लोकसभा के सदस्य रहे श्रीप्रकाश जायसवाल शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि प्रोफेसर मल्होत्रा दक्षिण दिल्ली संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से छठी, नौवीं, तेरहवीं और चौदहवीं लोकसभा के सदस्य रहे। वह 1994 से 1999 तक राज्यसभा के सदस्य भी रहे। प्रोफेसर मल्होत्रा ने लोक लेखा समिति, सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति, परिवहन और पर्यटन संबंधी समिति के सभापति के रूप में अपनी सेवाएं दीं तथा वे कई अन्य संसदीय समितियों के सदस्य भी रहे। वह 2008 से 2013 तक दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी थे। उनका निधन 93 वर्ष की आयु में तीस सितंबर को नई दिल्ली में हुआ।

श्री धर्मेन्द्र राजस्थान के बीकानेर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में चौदहवीं लोकसभा के सदस्य थे। वह कृषि संबंधी संसदीय स्थायी समिति के सदस्य रहे। श्री धर्मेन्द्र ने भारतीय सिनेमा में छह दशकों से अधिक के अपने उत्कृष्ट करियर में तीन सौ से अधिक फिल्मों में काम किया। उनका निधन 24 नवंबर को मुंबई में हुआ।

श्री प्रकाश जायसवाल उत्तर प्रदेश के कानपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से तेरहवीं, चौदहवीं और पंद्रहवीं लोकसभा के सदस्य रहे। उन्होंने केंद्रीय कोयला मंत्री और कोयला सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा गृह राज्य मंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दी।उनका निधन 28 नवंबर को कानपुर में 81 वर्ष की आयु में हुआ।

सदन ने कुछ पल का मौन रखकर अपने दिवंगत पूर्व साथियों को श्रद्धांजलि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित