नयी दिल्ली , दिसंबर 01 -- लोकसभा ने महिला क्रिकेट विश्वकप, दिव्यांग महिला टी20 विश्व कप और कबड्डी विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीमों को बधाई देते हुए खिलाड़ियों की सराहना की।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को सदन में भारत की महिला खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, ''यह संपूर्ण देश के लिए अत्यंत गौरव और सम्मान का विषय है कि भारत की महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर महिला क्रिकेट 2025 विश्वकप जीत लिया है।'' उन्होंने कहा कि साथ ही हमारे लिये यह भी बड़ी प्रसन्नता का विषय है कि भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने नेपाल को हराकर पहला टी20 महिला क्रिकेट विश्वकप जीता है।
उन्होंने कहा कि आपके साथ यह बात साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि भारतीय महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपेई को हराकर महिला कबड्डी विश्व कप का खिताब भी जीता है। अध्यक्ष ने गत 15 से 26 नवंबर तक जापान में आयोजित डेफलिंपिक्स प्रतियोगिता में भारतीय दल के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कुल रिकॉर्ड बीस पदक जीते जिनमें नौ स्वर्ण, सात रजत तथा चार कांस्य पदक शामिल है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित