भोपाल , अक्टूबर 16 -- दीपावली के अवसर पर मध्यप्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अपने परिवार के साथ कटरा बाजार, सागर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय दुकानदारों और हस्तशिल्पियों से बातचीत की और लोकल फॉर वोकल अभियान को बढ़ावा देते हुए स्वदेशी उत्पादों से खरीदारी की।

मंत्री राजपूत ने कहा कि त्योहार अपने और अपनों के हाथों से बनी वस्तुओं से मनाना चाहिए, ताकि हर घर में खुशियां पहुंचे और छोटे व्यापारियों और कारीगरों को प्रोत्साहन मिले। उन्होंने बाजार से मिट्टी के दीये और पूजा सामग्री खरीदी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'लोकल फॉर वोकल' और 'स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ' अभियान को गति देने के लिए इस दिवाली स्वदेशी उत्पादों को अपनाना बेहद जरूरी है। ऐसा करने से न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि छोटे व्यापारियों और कारीगरों को रोजगार और आत्मनिर्भर बनने का अवसर भी मिलेगा।

मंत्री ने नागरिकों से अपील की कि दिवाली पर स्थानीय दुकानों से ही खरीदारी करें, ताकि देश की आर्थिक आत्मनिर्भरता मजबूत हो और स्थानीय कारीगरों और व्यापारियों को लाभ मिले। उन्होंने बताया कि लोकल फॉर वोकल से स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होती है, रोजगार बढ़ता है, सांस्कृतिक विरासत संरक्षित रहती है और परिवहन की आवश्यकता कम होने से ईंधन बचता है तथा पर्यावरण सुरक्षित रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित