पटना , अक्टूबर 08 -- जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने कार्यों से सही मायनों में लोकनायक जय प्रकाश नारायण (जेपी) के सपनों को साकार कर रहे हैं।
श्री मती अंजुम ने लोकनायक जय प्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर मिडिया में बयान जारी कर कहा कि लोकनायक का सपना था कि ऐसा समाज और शासन व्यवस्था बने, जहाँ लोकतंत्र की जड़े मजबूत हो। उन्होंने कहा कि जेपी के सपने में सामाजिक न्याय था और उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त समाज की कल्पना की थी, जिसमे जनता की आवाज सुनी जाए।
जदयू की प्रवक्ता ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री श्री कुमार के नेतृत्व में बिहार में जेपी की दृष्टि साकार हो रही है। श्री कुमार ने सुशासन और पारदर्शिता को आधार बनाकर भ्रष्टाचार और मनमानी के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि लोक शिकायत निवारण कानून और जनता दरबार जैसी व्यवस्थाओं ने आम आदमी की आवाज को सीधे सरकार तक पहुँचाने का रास्ता खोला है।
श्री मती अंजुम ने कहा कि जेपी का मानना था कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक समान अवसर पहुँचे और श्री कुमार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की योजनाओं के जरिए वंचित व कमजोर तबकों को सशक्त किया है। महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में पंचायत और शहरी निकाय चुनावों में आरक्षण का प्रावधान ऐतिहासिक कदम साबित हुआ, वहीं साइकिल योजना और कन्या उत्थान योजना ने बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग प्रशस्त किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित