पटना , अक्टूबर 08 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को महान स्वतंत्रता सेनानी, समाजवादी विचारक और संपूर्ण क्रांति के जनक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक संदेश साझा करते हुए दिवंगत नेता को याद किया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने श्रद्धांजलि संदेश में लिखा है कि, 'संपूर्ण क्रांति के अग्रदूत, प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रखर समाजवादी लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि- कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि।'राजनीतिक जानकार बताते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा जयप्रकाश नारायण के विचारों और सिद्धांतों को अपने राजनीतिक दृष्टिकोण में प्राथमिकता दी है। उन्होंने कई बार कहा भी है कि जेपी आंदोलन की भावना ने उनके सार्वजनिक जीवन को दिशा दी।

जयप्रकाश नारायण का निधन 8 अक्टूबर, 1979 को हुआ था, लेकिन उनकी विचारधारा आज भी देश की राजनीति और सामाजिक आंदोलनों में प्रासंगिक बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित