लखनऊ , नवम्बर 11 -- बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने कहा "लोकतंत्र की यही पहचान है, पहले करें मतदान फिर करें जलपान।"मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हर नागरिक का मत न केवल उसका अधिकार है, बल्कि देश और राज्य के उज्जवल भविष्य की नींव भी है। उन्होंने कहा कि आज का मतदान आने वाले पांच वर्षों की दिशा तय करेगा, इसलिए हर मतदाता को अपने घर से निकलकर मतदान केंद्र तक जरूर पहुंचना चाहिए।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के विकास, सुशासन और स्थिरता के लिए एनडीए सरकार का बनना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बिहार ने नई ऊँचाइयाँ छुई हैं और यह विकास यात्रा तभी जारी रह सकती है जब जनता पुनः एनडीए को आशीर्वाद दे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित