पटना , अक्टूबर 10 -- बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रेरित करने के लिये पटना के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम की अनुशंसा पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने लोकगायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत और राकेश कुमार को स्वीप अभियान का आइकॉन नामित किया है।
लोकगायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत को स्वीप आइकॉन, जबकि दिव्यांगजन प्रतिनिधि राकेश कुमार को दिव्यांग स्वीप आइकॉन बनाया गया है।
बिहार की प्रसिद्ध लोकगायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत को उनके प्रभावशाली जन- संवाद और सामाजिक योगदान के कारण स्वीप आइकॉन चुना गया है। डॉ नवगीत ने 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी पटना जिला की स्वीप आइकॉन के रूप में स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया था। वे स्वच्छता अभियान की ब्रांड एम्बेसडर भी रह चुकी हैं।
वहीं दीघा निवासी राकेश कुमार को दिव्यांग आइकॉन के रूप में नामित किया गया है। श्री कुमार ने अपनी शारीरिक दिव्यांगता को बाधा नहीं बनने दिया और शिक्षा, समाजसेवा, विधिक सहायता जैसे क्षेत्रों में दिव्यांगजनों के अधिकारों के लिए सक्रिय कार्य किया है। उन्हें विभिन्न मंचों और संस्थाओं की ओर से सम्मानित किया जा चुका है। उनकी नियुक्ति से चुनावी प्रक्रिया में दिव्यांगजनों की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित