लाॅस एंजिल्स , नवंबर 13 -- लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 में भाला फेंक स्पर्धाएं 20 से 24 जुलाई तक प्रतिष्ठित लॉस एंजेलिस मेमोरियल कोलिजियम में आयोजित की जायेंगी।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने बुधवार को लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 का पूरा कार्यक्रम जारी किया। प्रतियोगिता के पहले सप्ताह में एथलेटिक्स का आयोजन होगा। ए और बी समूहों में विभाजित महिलाओं का क्वालीफिकेशन राउंड 20 जुलाई तथा दो समूहों में पुरुषों का क्वालीफिकेशन राउंड स्थानीय समय के अनुसार 21 जुलाई को होगा। महिलाओं का फाइनल 23 जुलाई तथा पुरुषों का फाइनल 24 जुलाई को होगा।
लॉस एंजेलिस 2028 ओलंपिक खेल अब तक के सबसे बड़े खेल होंगे, जिनमें लॉस एंजेलिस क्षेत्र और ओक्लाहोमा सिटी के 18 क्षेत्रों में 49 प्रतियोगिता स्थलों आयोजित होने वाले 51 खेल शामिल है। इन खेलों में रिकॉर्ड तोड़ संख्या में महिला ओलंपियन भाग लेंगी और पहली बार प्रत्येक टीम खेल में पुरुषों की तुलना में महिलाओं की टीमों की संख्या बराबर या उससे अधिक होगी।
उल्लेखनीय है कि पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में, अरशद नदीम ने 92.97 मीटर का ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए खेलों में पाकिस्तान का पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता। टोक्यो 2020 में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के नीरज चोपड़ा को इस स्पर्धा में रजत पदक से संतोष करना पड़ा, जबकि ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने कांस्य पदक जीता।
जापान की हारुका कितागुची ने 65.80 मीटर की दूरी के साथ महिला भाला फेंक का खिताब जीता, उनके बाद दक्षिण अफ्रीका की जो-एने वैन डिक (रजत) और चेक गणराज्य की निकोला ओग्रोडनिकोवा (कांस्य) रहीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित