श्रीगंगानगर , जनवरी 03 -- राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में पुलिस ने कुख्यात बदमाश सरगना लॉरेंस बिश्नोई और उसके करीबी साथी आरजू बिश्नोई गिरोह के दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इस मामले की जांच कर रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (त्वरित अनुसंधान दल) भंवरलाल मेघवाल ने शनिवार को बताया कि आज गिरफ्तार किये गये दो आराेपी साहिल (20) और बीकानेर मनीष शर्मा उर्फ मानवेंद्र (26) हैं। इनके साथ इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी है। इनकी गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने गिरोह के उन सदस्यों को काबू कर लिया है, जो रंगदारी की रकम को हवाला या अन्य माध्यमों से आगे पहुंचाने में सक्रिय थे। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने रायसिंहनगर-श्रीविजयनगर मार्ग पर एक वाहन को रोककर कुलदीप, रामस्वरूप और अमन को गिरफ्तार करके उनसे 91 लाख रुपये की नकद राशि बरामद की थी। यह राशि गुजरात के एक व्यापारी को धमकाकर वसूली गयी थी। इसका सम्बन्ध कुख्यात बदमाश सरगना लॉरेंस विश्नोई और आरजू से पाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित