नयी दिल्ली , जनवरी 07 -- लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का भगोड़ा और प्रमुख सदस्य अमन उर्फ अमन कुमार भैंसवाल, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा विदेश मंत्रालय (एमईए) और इंटरपोल की मदद से अमेरिका से भारत लाया गया।
भैंसवाल हत्या, दंगा और आपराधिक साजिश सहित गंभीर आपराधिक मामलों में हरियाणा पुलिस द्वारा वांछित है।
सीबीआई अधिकारी ने बताया, "भैंसवाल एक कुख्यात अपराधी और संगठित लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का प्रमुख सदस्य है। उसे पहले भारत में गिरफ्तार किया गया था और बाद में जमानत मिल गई थी। हालांकि, आरोपी पर मुकदमा नहीं चला और वह फरार हो गया। हरियाणा पुलिस के अनुरोध पर सीबीआई ने इंटरपोल के माध्यम से उसके खिलाफ रेड नोटिस जारी करवाया।"अधिकारी ने बताया कि आरोपी को बाद में अमेरिका में ट्रैक किया गया और उसकी भौगोलिक स्थिति का पता लगाया गया। भैंसवाल को अमेरिका से सफलतापूर्वक प्रत्यर्पित कर दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचते ही हरियाणा पुलिस की एक टीम ने उसे हिरासत में ले लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित