नयी दिल्ली, सितंबर 28 -- इंडियनऑयल दिल्ली विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रविवार को भारतीय एथलीट विकास ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन पुरुषों की टी47 लॉन्ग जंप फाइनल में उनके बेहतरीन प्रयास बेकार गए और वे छठे स्थान पर रहे।
23 वर्षीय विकास ने तीसरी कोशिश में 6.69 मीटर की शानदार छलांग लगाकर खुद को छठे स्थान पर पहुंचाते हुए तीन और प्रयासों का मौका हासिल किया। उनके साथी अजय सिंह अपनी सीजन की सर्वश्रेष्ठ 6.31 मीटर छलांग से बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके और 10वें स्थान पर रहे। केवल शीर्ष आठ एथलीटों को ही प्रतियोगिता में बने रहने का मौका दिया गया।
विकास ने अपनी आखिरी छलांग तक 7.00 मीटर का आंकड़ा पार करने के लिए जी-तोड़ मेहनत की। उन्होंने अंतिम तीन प्रयासों में क्रमशः 6.84 मीटर, 6.88 मीटर और 6.96 मीटर की छलांग लगाई, लेकिन ये उन्हें छठे स्थान से ऊपर नहीं ले जा सकीं। दरअसल, अगर उनके पास सर्बिया के नेमान्जा मातियासेविच से बेहतर काउंटबैक होता तो वे पांचवें स्थान पर पहुंच सकते थे। कांस्य पदक 7.19 मीटर पर तय हुआ।
उल्लेखनीय है भारत ने उद्घाटन दिवस पर एक-एक स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीता था, लेकिन रविवार घरेलू दर्शकों के लिए निराशाजनक रहा। अंततः, शाम तक सिर्फ विकास ही मेज़बान टीम की उम्मीदों को जिंदा रख पाए। जब उन्होंने आखिरी कोशिश की, तब तक एफ57 भाला फेंक और टी37 स्प्रिंटर्स के साथ-साथ उनके साथी लॉन्ग जम्पर अजय सिंह भी पोडियम से बाहर हो चुके थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित