रायगढ़ , दिसंबर 24 -- ) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लैलूंगा वन परिक्षेत्र अंतर्गत लमडाड़-तोलगे एंकरा क्षेत्र में हाथियों के एक बड़े दल की सक्रियता से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। बताया जा रहा है कि लगभग 18 हाथियों का दल क्षेत्र में विचरण कर रहा है, जिसने कई ग्रामीण घरों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही खेतों में लगी फसलों को भी बर्बाद कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह कर्रा नाला क्षेत्र में हाथियों के दल ने तीन घरों को तोड़ दिया। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, जो राहत की बात है। हाथियों के दल में शावक हाथी भी शामिल होने के कारण स्थिति को और अधिक संवेदनशील माना जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित